राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे


जयपुर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर कोटा पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल का महापौर श्री महेश विजय, नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री रामकुमार मेहता, पुलिस महानिरीक्षक श्री विशाल बंसल सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भावभीना स्वागत किया।
राज्यपाल के एयरपोर्ट पहुंचने पर राजस्थान पुलिस की टुकडी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी के दसोरा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन पी कौशिक, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक शर्मा, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जी.एल केसवा सहित विश्वविद्यालयों के कुलसचिवगण ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वे उल्लेखनीय है कि राज्यपाल बुधवार 4 अप्रेल को कोटा विश्वविद्यालय के पंचम वे दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे और दीक्षार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगे।