

अभिनेता गोविंदा कई वर्षों से फिल्मों नजर नहीं आए है. हाल ही में इनकी बेटी ने ऐसा खुलासा किया कि सब दंग रह गए। गोविंदा की बेटी ने उनपर आरोप लगाया है की उनके पास अपनी बेटी को लेकर फिल्म बनाने का भी वक़्त नहीं है। इनकी बेटी टीना आहूजा ने साल 2015 में फिल्म ‘सेकंड हैण्ड हस्बैंड’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। दरअसल सलमान खान ने गोविंदा से उनकी बेटी को लांच करने की बात की थी। लेकिन अपना फैसला बदलते हुए सलमान ने सोनाक्षी को दबंग के लिए चुन लिया। इसके बाद गोविंदा और सलमान में कई दिनों तक कोल्ड वॉर देखा गया। सलमान के जरिए सफाई देने पर गोविंदा का भी दिल साफ़ हो गया और दोनों ने हाथ मिलाया।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पापा के पास वक़्त ही नहीं की वे अपनी बेटी की कोई फिल्म प्रोड्यूस करें। वैसे टीना इस बात से नाराज नहीं है बल्कि उन्हें गोविंदा पर गर्व है।