

डेह धाम पर गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भव्य सवामणी और प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान और आस पास के राज्यो के हजारो भक्तो ने दर्शन लाभ लिया और हजारो भक्तो ने डेह धाम महंत प्रकाश ओझा को गुरु बनाया और आशिर्वाद प्राप्त किया हजारों की तादाद में भक्त जनों ने भंडारे में भोजन प्रसादी ली वहां पर लूणी गांव से आए हुए एक भक्तों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो से वह मंदिर धाम आ रहा है वहां पर उन्हें बहुत बड़े परचा हुए हैं यह मंदिर नागौर जिले में डे धाम नाम से प्रसिद्ध है यहां की विशेषता है कि यहां पर अनेक बीमारियों का इलाज होता है जैसे कैंसर टीवी कोड तंत्र मंत्र प्रेतात्मा संबंधित सारे इलाज यहां पर होते हैं यह धाम हनुमान जी महाराज का है यहां के संत श्री प्रकाश जी महाराज ने बताया कि यह सब बालाजी महाराज की कृपा है जो भक्तों को आशीर्वाद रूप में प्राप्त हो रही है आज गुरु पूर्णिमा ने भक्तों ने महंत श्री प्रकाश जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और सुख-शांति की कामना की