बीकानेर स्थित राजकीय फैक्ट्री से 14 दिन में कब्जा हटाने के दिये निर्देश


जयपुर। अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट (उत्तर) न्यायालय ने उद्योग विभाग को बीकानेर में चौपड़ा कटला स्थित राजकीय फैक्ट्री से चौदह दिन में कब्जा लेने के दिये निर्देश।
अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट उत्तर श्री मोहम्मद अबूबक्र ने बीकानेर चौपडा कटला स्थित बेश कीमती सरकारी सम्पती राजकीय वूलन स्पीनिंग एवं फिनिशिंग सेन्टर पर पिछले उनचास वर्षों से लीज के नाम पर सुराणा परिवार का कब्जा था। उक्त प्रकरण की सुनवाई अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट उत्तर के न्यायालय में की जा रही है।
अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट उतर ने बीकानेर के चोपडा कटला स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन प्रकरण की सुनवाई के पश्चात् उद्योग विभाग को उक्त सम्पती को चौदह दिवस में कब्जा लेने एवं ब्याज सहित लीज राशि वसूलने के आदेश जारी किये है।