

जसपुर। तीन दिवसीय जूडो कराटे सेमीनार में स्कूली बच्चों को आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए। साथ ही उनसे दूसरों की मदद करने का आहवान भी किया गया।
इंटरनेशनल वादो फेडरेशन संस्था द्वारा तीन दिवसीय जूडो कराटे सेमिनार का आयोजन बलदेव सिंह इंटर कॉलेज में किया गया। सेमिनार में स्कूली छात्र, छात्राओं को काता, कुमीते, रेफरीशिप तथा राष्ट्रीय,अन्र्तराष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलने का एडवांस प्रशिक्षण दिया गया।
आईडब्ल्यू एफ नॉर्थ इंडिया चीफ सिहान दिनेश कुमार तथा नॉर्थ इंडिया टैक्निकल डायरेक्टर एवं इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट सिहान मुकेश यादव ने जूडो कराटे का आत्मरक्षा प्रशिक्षण देकर बालक बालिकाओं को समाज में होने वाली शर्मनाक घटनाओं को रोकने के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में मुकेश यादव ने विधानसभा क्षेत्र की पहली महिला प्रशिक्षक मनदीप कौर को सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण देने पर संस्था का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। मौके पर साउथ एषिया कांस्य पदक विजेता गायत्री कश्यप एवं साउथ एशिया रजत पदक विजेता अर्जुन राठौर, सहायक प्रशिक्षक डोली चैहान, राखी, संजय राजपूत, रेखा राजपूत, संजू चैधरी आदि मौजूद रहे।