

भाजपा सांसद और गायक हंसराज हंस ने शनिवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का नाम बदलकर एमएनयू कर देना चाहिए। मोदी जी के नाम पर भी तो कुछ होना चाहिए। अनुच्छेद 370 के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की हैं और सजा हम भुगत रहे हैं।
वे उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद हैं। हंसराज जेएनयू में आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर अब जन्नत होने वाली है। दुआ करो, सब अमन से रहें। बम न चले। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले हंसराज ने भाजपा का दामन थामा था।