हार्दिक पांड्या और एली अवराम देर रात हुए स्पॉट, कैमरा देख एली ने छिपाया चेहरा


आए दिन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस एली अवराम के अफेयर के चर्चे सोशल मीडिया में छाए रहते है। ये दोनो एक दूसरे से अपने रिश्ते के बारे में बताने से अक्सर बचते हुए नजर आते है। अक्सर हार्दिक और एली किसी ना किसी जगह पर साथ में स्पॉट कर ही लिए जाते है। हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला।

बता दें कि ये दोनो इस बार फिर से ये दोनो लोग साथ में मुंबई के एक सैलून में स्पॉट किए गए है। इन दोनो की अफेयर की चर्चा काफी समय से है और ये बात तब की है जब एली हार्दिक के भाई के शादी मे शामिल हुई थी।

उसके बाद इन दोनो के बीच रिश्ते की बातों में गर्माहट आई थी। बता दें कि एली और हार्दिक कभी भी खुलकर एक दूसरे बारे में नहीं बोलते है। आपको बता दें कि ये दोनो जब मुंबई के इस सैलून में पहुंचे तो तो कही से मीडिया को इस बात की भनक लग गई और लोग कैमरा लेकर वहां पर आ पहुंचे।

बता दें कि मीडिया के कैमरों को देखकर एली तुरंत कार में जाकर बैठ गई और अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करने लगी। हालांकि दोनो कैमरे से नहीं बच पाए और खुलासा हो गया कि हार्दिक के साथ आखिर कौन है।

हार्दिक का तो पता नहीं पर जब भी एली से हार्दिक और उनके रिश्ते के बारे में पूछा जाता है तो वो कहती है कि उनको इसके बारे में कोई बात नहीं करनी क्योंकि पहले से ही इस तरह की बातें चल रही है।

बता दें कि एली कहती है कि जब कोई फेमस हो जाता है तो लोग उनके बारे में कुछ बोलते है जिससे उनको कोई भी फर्क नहीं पड़़ता है। हार्दिक पांड्या की बात करें तो वो इस बारे में कुछ बोलने के लिए कतराते हुए नजर आते है।

हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए सितारे है और हो सकता है इन बातों को एक्सेप्ट करके अपना भटकाना नहीं चाहते हो। एली की बात करें तो एली एक स्वीडिस है और वहां पर मॉडलिंग करने के बाद हिंदी फिल्मों में काम करने की कोशिश कर रही है।

एली को कई टीवी शोज में भी देखा जाता है और हाल ही में कॉमेडी शो में एंकरिंग करते हुए भी नजर आई थी। हार्दिक और एली भले ही अपने रिश्ते को सबके सामने जाहर ना कर रहे हो पर जिस तरह से दोनो साथ में स्पॉट किए जा रहे है उससे अफवाहों का बाजार जरूर गर्म है।