

एशिया कप के सुपर 4 के मैच हो चुके है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीम पहुंची है। बांग्लादेश ने बुधवार को पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। इसके साथ ही इस मैच में टीम इंडिया में बदलावा देखने को मिल सकते है। क्योंकि यह मैच बहुत बडा मैच है।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में टीम के आॅलराउंडर खिलाडी हार्दिक पांडया चोटिल हो गए थे। पांडया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। पांडया की चोट इतनी गंभीर थी कि वे उसी समय मैदान पर गिर गए। इसके बाद पांडया को स्ट्रेचर की मदद से मैदान के बाहर ले जाया गया था।
आपको बता दें कि पांडया को इस समय अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लेकिन वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में टीम के सदस्य नहीं होंगे। क्योंकि पांडया को इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
पांडया की जगह टीम में फिलहाल रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है। जडेजा ने अब तक खेले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। पांडया के पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पीठ के नीचे के हिस्से में चोट लगी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि पांडया उस समय चल भी नहीं पाए।
इसके बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पांडया की चोट को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि पांडया की चोट काफी गंभीर है। उनको पीठ के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। हालांकि अब पांडया को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।