

नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात में लगातार छठी जीत हासिल करने वाली बीजेपी को बधाई देने से सोमवार को इनकार करते हुए इसे बेइमानी और इवीएम मे गड़बड़ी के जरिए हासिल जीत बताया। हार्दिक ने ट्वीट किया कि चुनाव में हार्दिक नहीं हारा,बेरोकागारी हारी है,शिक्षा की हार हुई है,स्वास्थ्य की हार हुई ,किसान की नम आंख हारी है।
हार्दिक ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,‘मैं बीजेपी को उसकी जीत के लिए अभिनंदन (बधाई)नहीं दूंगा क्योंकि ये जीत बेईमानी से हुई हैं। गुजरात की जनता जागृत हुई है और ऐसा होना जरूरी है पर इवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है यह हकीकत है।