हरीश बी.शर्मा बने IFWJ के संभाग प्रभारी और जिला अध्यक्ष


बीकानेर। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के बीकानेर संभाग प्रभारी और बीकानेर जिला अध्यक्ष पद पर पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी.शर्मा का मनोनयन किया गया है। फैडरेशन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को इस आशय की घोषणा की। शर्मा बीकानेर संभाग में संगठन की गतिविधियों में तेजी लाने का कार्य करेंगे  और बीकानेर जिले की कार्यकारिणी का गठन करेंगे। जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष सहित 15 पदाधिकारी होंगे और उपखंड स्तर पर नौ सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई जाएगी।
– पत्रकार सुरक्षा संबंधी कानून बनाने के लिए सक्रिय है संगठन
– संभाग की गतिविधियों में तेजी लाएंगी शर्मा
– बीकानेर की कार्यकारिणी का गठन भी शीघ्र ही होगा
उल्लेखनीय है कि यह संगठन पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी मसले पर देशभर में गंभीरता से काम कर रहा है और इस विषय पर जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी ले रहा है। हाल ही में रांची में आयोजित संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी इस विषय पर विचार हुआ।
इस संगठन का गठन 28 अक्टूबर 1950 का हुआ। इस प्रकार यह संगठन देश का सबसे पुराना-संगठन है। राजस्थान के 33 में से 28 जिलों व 298 उपखंड में से 168 उपखंड पर 878 सदस्यों के साथ कार्यरत है। इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राव हैं। अधिक जानकारी के लिए आईएफडब्ल्यूजे की साइट लॉग ऑन करें। www.ifwjrajasthan.com