हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ब‌िग बॉस-11 से हुई बाहर


सपना चौधरी बिग बॉस 11 के घर से बेघर हो चुकी हैं। इस घर में उन्होंने एक बेहतरीन सफर तय किया। हालांकि कई बार वो बिना सुने लड़ाई में कूदने और जल्दी गुस्सा आने के आरोपों से घिरीं। इस घर में उनके और अर्शी खान के बीच शुरू से ही तल्खी देखी गई। लेकिन बिग बॉस से बेघर हो सपना ने अर्शी के बारे में कुछ ऐसा बोला है जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। वहीं सपना के बारे में एक और अच्छी खबर उनके फैंस को ‌म‌िल सकती है।

घर से बाहर आकर सपना ने एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में अर्शी को फनी बता दिया है। पहले ही हफ्ते में अर्शी से भिड़ जाने वाली सपना चौधरी ने बाहर आकर कहा कि अर्शी काफी मजाकिया है।

वहीं घर से बेघर हुई सपना की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की संभावना भी जताई जा रही है। मीड‌िया र‌िपोर्ट्स के अनुसार सपना ने एक इंटरव्यू में कहा है ‌क‌ि अभी तक उनका मोबाइल वापस नहीं द‌िया है।

इसके साथ ही सपना को अब भी खंडाला में ही रखा गया है और उनका सामान भी वापस नहीं क‌िया गया है। इसे उनके घर में वापस जाने का बड़ा चांस माना जा रहा है। गौरतलब है क‌ि सपना को बाकी कंटेस्टंट्स से ज्यादा वोट म‌िले थे।

वहीं सपना ने बाहर आने के बाद हिना को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया तो विकास को एक अच्छा इंसान बताया। सपना ने कहा कि उन्हें बस विकास के गेम खेलने का तरीका पसंद नहीं है वरना उनकी और विकास की बाहर खूब बनेगी। सपना ने हितेन को शांत खिलाड़ी बताया ‌जो चाहे तो झगड़े सुलझा सकता है लेकिन कई बार वो बाहर बैठकर गेम देखते हैं। सपना ये भी बताती हैं कि हितेन ने उन्हें कभी नहीं समझाया।