

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लेकर एक के बाद एक हो रहे नए-नए खुलासों को देखकर लगता है कि उनकी मुश्किलें जल्द खत्म नहीं होने वाली हैं। पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध होने के आरोपों से घिरे मोहम्मद शमी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर हसीन जहां ने शमी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
हसीन जहां के आरोपों के बाद कोलकाता पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर हसीन जहां का मेडिकल भी करा लिया है। पुलिस का दावा है कि रिपोर्ट को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोलकाता पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि हसीन जहां के सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि रिपोर्ट में क्या आया है इसको लेकर जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
इसके साथ ही पुलिस ने हसीन जहां के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि उस बीएमडब्ल्यू गाड़ी की भी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी जिसे शमी चलाते थे। कोलकाता पुलिस ने कल इनके फोटो और फिंगर प्रिंट भी ले लिए थे।
पुलिस ने बताया कि शमी की पत्नी हसीन के 19 मार्च को मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराए जाएंगे।