उच्च शिक्षा मंत्री ने श्रमदान कर सफाई से किया स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ


जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर राजसमन्द जिले में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द के श्री बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सामूहिक सफाई के विशेष अभियान का शुभारंभ झाड़ू से सफाई कर किया।
इस अवसर पर सभापति श्री सुरेश पालीवाल, आयुक्त श्री बृजेश राय, उप सभापति श्री अर्जुन मेवाड़ा, श्री भंवरलाल शर्मा, श्री महेन्द्र टेलर सहित पार्षद, जन प्रतिनिधिगण और नगर परिषदकर्मियों ने श्रमदान कर साफ-सफाई की।
उच्च शिक्षा मंत्री ने विद्यालय प्रबन्धन को निर्देश दिए कि स्कूल परिसरों की पर्याप्त साफ-सफाई पर ध्यान केन्दि्रत किया जाए। इसके लिए उन्होंने नगर परिषद के सभापति एवं आयुक्त से कहा कि नगर परिषद की ओर से विद्यालय की साफ-सफाई में जरूरी सहायता मुहैया कराएं।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर राजसमन्द में कार्यक्रम
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सोमवार को श्री बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वच्छता सेवा संकल्प समारोह में विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए वर्ष श्रमदान करने और इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का संकल्प दिलाया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतवर्ष को उन्नत एवं स्वर्णिम विकास प्रदान करने के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्रीजी के कार्यों में सहभागिता और इनके प्रति जन-जन में चेतना जागृत करने और देश के नवनिर्माण में भागीदारी निभाने के लिए हम सभी को पूरे मन से आगे आना होगा।
उन्होंने विद्यालय विकास से संबंधित गतिविधियों में हरसंभव भागीदारी का जिक्र किया और प्रार्थना सभास्थल को आधुनिक स्वरूप दिए जाने, विद्यालय के लिए प्रयोगशालाओं में संसाधन मुहैया कराने तथा कम्प्यूटर उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
श्रीमती माहेश्वरी ने स्वच्छता और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित भाव से दायित्व निभाने का आह्वान युवाओं से किया और कहा है कि सामाजिक विकास और सुकूनदायी परिवेश के लिए आत्मीय सहभागिता नितान्त जरूरी है।
समारोह में नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल, उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, भंवरलाल शर्मा, महेन्द्र टेलर सहित पार्षदगण, जन प्रतिनिधिगण, प्रधानाचार्य और विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।