हिना और शिल्पा के बीच फिर से छिड़ी जंग!


अभी हमने आपको बताया था कि हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी ने शिल्पा शिंदे के एक फैन की ट्विटर पर जमकर क्लास लगाई. दरअसल ट्विटर पर शुरू हुआ शिल्पा और हिना के बीच का झगड़ा दिन ब दिन और भी बुरा होता जा रहा है. अब एक बार फिर हिना ने शिल्पा पर हमला किया लेकिन जरा ट्विस्ट के साथ. दरअसल बिग बॉस सीजन 11 को ख़त्म हुए भले ही कई महीने गुज़र चुके हो लेकिन हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच का झगड़ा है कि ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. दोनों घर में तो एक-दूसरे से लड़ती ही थी और असल ज़िन्दगी में भी ये दोनों एक-दूसरे को नीचे दिखाने का कोई मौका नहीं छोडती.

ताजा मामला हैं हिना खान ने ट्विटर पर अब एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को विश किया हैं. दरअसल शुभांगी वहीं एक्ट्रेस है जिन्होंने शिल्पा के मेकर्स हुए झगड़े के बाद टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में उन्हें रिप्लेस किया था. शुभांगी को टीवी केटेगरी में बेटी ग्रेट वीमेन का अवार्ड मिला. जिसके बाद हिना ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी.हिना ट्विटर पर लिखा कि बहुत बधाई शुभांगी, तुम इसकी सही हकदार हो. अभी और भी आने बाकि हैं.

वैसे हिना ने दूसरे किसी भी विनर को बधाई नहीं दी सिवाए शुभांगी के. उनकी इसी कोशिश को शिल्पा के विरोध के तौर पर देखा जा रहा हैं.

आपको बता दे कि हाल ही में शिल्पा शिंदे ने अपने सोशल मीडिया पर उस पॉर्न वीडियो का लिंक शेयर किया था जिसे कुछ लोग शिल्पा का बता रहे थे. इसके बाद हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल ने सोशल मीडिया पर शिल्पा को खरी खोटी सुनाई और कहा कि वो पॉर्न का लिंक कैसे शेयर कर सकती हैं. और फिर वो हुआ जो आप समझ ही सकते हैं. हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच फिर से जंग छिड गयी.