गृहमंत्री ने किया जयसमंद की पाल का आकस्मिक निरीक्षण


जयपुर। गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर जिले में जयसमंद की पाल का गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं संबंधित वन्यजीव स्टाफ मौजूद रहा। गृहमंत्री ने महाराणा जयसिंह उद्यान एवं पाल की अवलोकन किया और वहां स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं उचित रखरखाव देखकर प्रसन्नता जाहिर की।
गृहमंत्री ने पार्किंग एरिया में इन्टरलॉकिंग टाइल्स लगाने, रेलिंग लगाने, ग्रासलेण्ड विकसित करने, दीवार के सहारे सजावटी पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने, पाल पर बैठने के लिए बैंच लगाने, उचित जगह टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु गृहमंत्री ने मुख्य वन संरक्षक श्री राहुल भटनागर को दूरभाष पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।