गृह मंत्री ने किया जयपुर पुलिस की प्रदर्शनी का अवलोकन


जयपुर । गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान में आयोजित सुराज प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् ‘‘जयपुर पुलिस सदैव आपकी सुरक्षार्थ’’ प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन करते हुये कहा कि जयपुर पुलिस अपराध नियंत्रण की दिशा में नवाचारों के साथ अच्छा प्रयास कर रही है।

पुलिस कमिश्नर श्री संजय अग्रवाल ने जयपुर पुलिस की प्रदर्शनी का अवलोकन करवाते हुये बताया कि पुलिस द्वारा आमजन के हित में नवाचार किये गये है। जिसके तहत जयपुर पुलिस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, पुलिस कमिश्नरेट में अत्याधुनिक अभय कमांड सेन्टर की स्थापना, महिलाओं एवं युवतियों की सुरक्षा के लिए लेडी पुलिस पैट्रोल युनिट का गठन किया गया है। प्रदर्शनी में यातायात पुलिस के आदेशात्मक एवं चेतावनी के रोड़ चिन्हों को दर्शाया गया है। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए जयपुर कमिश्नरेट द्वारा शुरू की गयी एक अनूठी पहल ‘‘सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी एप’’ के बारे में जानकारी दी।

पुलिस कमिश्नर ने महिलाओं की सहायता एवं सुरक्षा के लिए लांच किये गये ‘‘राज महिला सुरक्षा एप’’ के बारे में बताया कि महिलाएें संकटकालीन स्थिति में इस सुरक्षा एप का उपयोग कर जयपुर पुलिस से सहायता ले सकती है। प्रदर्शनी में जयपुर के यातायात संचालन का भी एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रदर्शन देखकर गृह मन्त्री ने जयपुर की चार दीवारी क्षेत्र में लगे कैमरों की जानकारी ली।

पुलिस कमिश्नर ने गृह मन्त्री को बताया कि ये सारे कैमरें कन्ट्रोल रूम से जुड़े हुये है तथा जयपुर शहर के व्यापारिक केन्द्रों एवं मॉल्स के बाहर लगे निजी कैमरों को भी कन्ट्रोल रूम से शीघ्र ही जोडा़ जायेगा। प्रदर्शनी में विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा आपराधिक घटना स्थल के सबूत एकि़त्रत करने के लिए एक किट भी प्रदर्शित किया गया। इस किट के माध्यम से सबूत एकत्रित करने एवं घटना के आपराधिक विवरण के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।

प्रदर्शनी में जयपुर पुलिस द्वारा काम में लिए जा रहे अत्याधुनिक हथियारों, एन्टी रायट गन, टीयर गैस गन, 12 बोर पम्प एक्शन गन, मल्टी बैरल लांचर अग्निवर्षा, डूअल सेल, टू इन वन सेल, स्टन सेल, टियर स्मोंक सेल को भी प्रदर्शित किया गया। इससे आमजन को पुलिस द्वारा काम में लिए जा रहे हथियारों की भी जानकारी मिलेगी।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर जयपुर पुलिस की व्हाटस एप हेल्प लाइन नम्बर, महिला हेल्प लाइन, ट्रेफिक पुलिस हेल्प लाइन नम्बर के बारे में भी जानकारी दी साथ ही प्रदर्शनी स्थल पर पुलिस मित्र बनाने के लिए आगन्तुकों को आवेदन पत्र भी उपलब्ध करवाये गये है।

प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान सांसद श्री रामचरण बोहरा, जिला प्रमुख श्री मूल चन्द मीणा, महापौर श्री अशोक लाहोटी, जिला कलक्टर श्री सिद्वार्थ महाजन, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री गौरव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री आलोक श्रीवास्तव सहित विभागों के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।