

वास्तुशास्त्र का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व होता है। वातावरण में फैली नकारात्मक ऊर्जा से अपने घर को बचाए रखने के लिए कुछ आसान से वास्तु नियमों का अपने जीवन में पालन करना आवश्यक होता है। वहीं घर में पेंटिंग भी वास्तु को प्रभावित करती है ऐसे में घर में पेंटिंग लगाते समय वास्तु के इन नियमों का पालन करना आवश्यक होता है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार जीवित व्यक्ति की तस्वीर या पेंटिंग पश्चिम दिशा में और दिवंगतों की दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए।
घर में हमेशा उदय होते सूर्य की तस्वीर और पेंटिंग ही लगाएं क्योंकि अस्त होता सूर्य नकारात्मकता को प्रदर्शित करता है।
बच्चों की तस्वीर, लैंडस्केप या हरा-भरा जंगल आदि जैसे पेंटिंग या फोटो पश्चिम दिशा में लगाना उत्तम माना गया है।
नवविवाहित जोड़े की फोटो या पेंटिंग कमरे की उत्तर दिशा या उत्तर-दक्षिण कोने में लगानी चाहिए।