हनीप्रीत ने जेल प्रशासन से लगाई गुहार


राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने जेल प्रशासन से गुहार लगाई हैं। हनीप्रीत ने लेटर में लिखा है कि वह इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रही है और उसके पास अपना केस लड़ने तक के पैसे नहीं हैं। और उसने कहा हैं की मेरे तीनों सीज बैंक खातें खुलवाए जाएं।

आर्थिक तंगी के चलते अब वो अपने लिए प्राइवेट वकील नहीं कर पा रही है। इस पर हनीप्रीत ने जेल प्रशासन से आग्रह किया है कि उसके सील अकाउंटों को खुलवाया जाए। आपको बता दें की हनीप्रीत पर पंचकूला हिंसा की साजिश रचने का आरोपी बताया है।

यह भी कहा गया है कि हिंसा के लिए हनीप्रीत ने ही डेढ़ करोड़ रुपए पंचकूला भेजे थे। बाबा को भगाने की साजिश भी उसी ने रची थी। हनीप्रीत के इशारे पर ही आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा शुरू हुई थी। हनीप्रीत के रोहतक से फरार होने के 38 दिनों बाद पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।