मदरसे मे मनाया सम्मान समारोह, बच्चो व भामाशाहों का किया सम्मान


पीपाड़ शहर।मदरसा इस्लामिया कासिमुल उलूम वार्ड सँख्या 10 पीपाड़ शहर की जानिब से 26 जनवरी 74वे गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में बच्चो द्वारा नात, मारवाड़ी कॉमेडी व अन्य अलग अलग प्रस्तुतियां देने पर आज मदरसे में इंडियन दोस्ताना ग्रुप,मदरसा स्टाफ,समाजसेवी जावेद बैलिम व अन्य भामाशाहो द्वारा बच्चो को इनाम वितरण किया।वही मदरसा स्टाफ की ओर से भामाशाहो को भी सर्टिफिकेट देकर उनका आभार जताया जिसमे मौजूद थे मदरसा कमेटी के सदर जाकिर बैलिम,सचिव साकिर गौरी,सद्दीक खत्री,हाजी फारुख,नगर,नगर पालिका उपाध्यक्ष अफसाना भाटी,टीप सा छिपा,समाजसेवी मोहसिन बैलिम आसिफ गौरी जोधपुर,साजिद गौरी,मौलाना माज़िद गौरी,मौलाना सादिक व अन्य उपस्थित थे