ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ ने रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड


ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन अभी से यह लोगों की पहली पसंद बन गई है। इस बायोपिक का पिछले हफ्ते पोस्टर जारी किया गया था और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला सब्जेक्ट बन गया हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ पिछले हफ्ते गूगल ट्रेंड की टॉप लिस्ट में शामिल हुई है।

गूगल ने इसकी जानकारी अपनी साइट पर दी है। गूगल ने अपने सोशल साइट पर एक छोटा-सा वीडियो क्लिप भी जारी किया है, जिसमें ऋतिक रोशन को आनंद कुमार की तरह पढ़ाते दिखाया गया है।