

IPL 2018 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है. हैदराबाद ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया.
हैदराबाद की पारी में रिद्धिमान साहा ने 27 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 35 रन, शिखर धवन ने 24 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन, शाकिब अल हसन ने 24 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली.
लेकिन आखिरी दो ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे राशिद खान ने एक विस्फोटक पारी खेलते हुए 10 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन ठोक डाले. राशिद खान की इस पारी के दम पर हैदराबाद की टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. कोलकाता के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को धवन और साहा ने एक धोमी मगर सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने 7 ओवर में 56 रन जोड़े. इसके बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने धवन को पगबाधा आउट कर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद इसी ओवर में कुलदीप ने हैदराबाद को दूसरे और सबसे बड़ा झटका दे दिया.
कुलदीप ने केन विलियमसन (3 रन) को कार्तिक के हाथों कैच करा दिया. जल्दी दो विकेट गिरने के बाद हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई. 84 रनों पर हैदराबाद का तीसरा विकेट गिर गया. साहा को चावला ने बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद हैदराबाद की टीम लगातार विकेट गंवाती रही.
एक समय हैदराबाद का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन था. 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद का एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया. राशिद खान और भुवी ने आखिरी ओवर में 24 रन बनाए. हैदराबाद ने अपने 100 रन 14 ओवर में पूरे किए. इसके बाद आखिरी 6 ओवरों में हैदराबाद ने केवल 74 रन बनाए.
कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं सुनील नरेन और पीयूष चावला को एक एक विकेट मिला.