

केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पर धार्मिक भेदभाव के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व थोपने की बात गलत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा, मेरे बारे में शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि मैं पूजा-पाठ में विश्वास नहीं करता. लेकिन मुझे याद है बचपन में मेरी दादी मुझे मस्जिद ले जाया करती थीं. वो नजर उतारने के लिए ऐसा करती थीं।
बाबुल ने कहा, “मैं यह नहीं कह सकता कि मैं कभी मंदिर नहीं गया या फिर मस्जिद नहीं गया. लेकिन अब मेरे घर में किसी तरह के धार्मिक अनुष्ठान नहीं होते.” बाबुल ने बताया, “कॉलेज के दिनों में मैंने बीफ भी खाया है.” बाबुल ने ये बातें बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित इंडिया टुडे के ‘कर्नाटक पंचायत’ में एक सेशन के दौरान ये बातें कहीं।