

हर घर में हर चीज का अपना एक स्थान अवश्य होता है और वह चीजें उन्ही जगहों पर अच्छी लगती है और अगर बात किताबों की हो तो उसमें लिखित ज्ञान का प्रयोग करके आप जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं, इसलिए उन्हें हमेशा व्यवस्थित करके बुकशेल्फ में ही रखना चाहिए लेकिन बुकशेल्फ को रखते समय वास्तु के इन नियमों का खासतौर पर ध्यान दें।
वास्तु के अनुसार, बुकशेल्फ को हमेशा दक्षिण या पश्चिम में ही रखना चाहिए। बुकशेल्फ में यूं तो आप किसी भी रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन काले रंग का प्रयोग करने से बचना चाहिए। बेहतर होगा कि इसमे आप लाइट कलर का ही प्रयोग करें।
आप इस बात का भी ख्याल रखें कि आपकी बुकशेल्फ खराब या टूटी हुई नहीं होनी चाहिए। बुकशेल्फ को डाइंग रूम में रखना अच्छा माना जाता है, वहीं इसे बेडरूम में रखने से परहेज करना चाहिए। यह आपके वैवाहिक रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।