गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को, प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कीं


महानगर में सैकड़ों स्थानों और घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को अनंत चतुर्दशी पर पवित्र जलसरोवरों में किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रतिमाओं का मुख्य विसर्जन समारोह गुलाब सागर जलाशय में होगा.
अनंत चतर्दशी का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन गणेश चतुर्थी पर स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. इसके साथ ही यहां चल रहा गणेश महोत्सव भी संपन्न हो जाएगा. हालांकि शहर में विभिन्न क्षेत्रों व घरों में स्थापित मूर्तियों के विसर्जन का दौर शुरू हो गया है लेकिन प्रतिमाओं का मुख्य विसर्जन समारोह कल गुलाब सागर जलाशय में होगा. गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
प्लास्टर ऑफ पेरिस और एक मीटर से बड़ी सभी मूर्तियों का विसर्जन गत वर्ष की तरह इस बार भी नांदड़ी गौशाला में किया जाएगा. एनजीटी और हाइकोर्ट के आदेश के चलते मिट्टी के गणेश स्थापित करने के नियम की वजह से इस बार शहर में स्थापित हुई मूर्तियों की संख्या भी घटकर महज 175 रह गई है जबकि गत वर्ष 350 मूर्तियां स्थापित हुई थी. किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए कई लोगों ने 1 मीटर से कम ऊंचाई वाली और मिट्टी की मूर्तियों को प्राथमिकता दी. इधर कई लोगों ने कानूनी प्रक्रिया में उलझने से बचने के लिए शनिवार को ही गुलाब सागर, उम्मेद सागर व सेखाला बालाजी तालाब में मूर्ति विसर्जन कर दिया. कई लोगों ने घरों में भी मिट्टी के गणेश का विसर्जन कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. गुलाबसागर में लोग मिट्टी की मूर्ति विसर्जित कर सकेंगे. जलाशयों में धातु की बनी मूर्ति को नहलाने की अनुमति दी गई है. वहीं प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का विसर्जन नांदड़ी स्थित गौशाला में होगा.