BiggBoss के घर में भजन गायक अनूप जलोटा ने गाया ‘बेबी डॉल मैं सोने की


बिग बॉस 12 के धमाकेदार सीजन की शुरूआत के साथ ही हमें यहां पर अलग-अलग तरह की जोड़ियां देखने को मिली है। जिनमें सबसे दिलचस्प जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी शिष्या जसलीन मथारू की है। इन दोनों की जोड़ी ने बिगबॉस के दर्शकों को देखने के लिए मजबूर कर दिया है। अभी हाल ही में इन सोशल मीडिया पर बिगबॉस को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनूप जलोटा किंग बने हुए हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो एक टास्क का है। जिसमें अनूप जलोटा के सिर पर एक ताज दिखाई दे रहा हैं। इसके साथ ही उनके हाथों में गूलाब के फूल भी दिख रहे हैं। यहां तक तो सब कुछ ठीक जा रहा था लेकिन इस वीडियो के अगले ही पल में भगवान के भजन के लिए फेमस अनूप जलोटा बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती सनी लियोन के गाने ‘बेबी डॉल मैं सोने’ की को गाते हुए दिखाई दे रहे है।

इतनी ही नहीं उनके इस गाने पर घर की और सदस्य रोशमी, कृति और दीपिका कक्कड़ अनूप जलोटा के सुरों पर ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो को हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बिग बॉस के घर में जहां इन दिनों तनातनी का माहौल पैदा हो रहा है तो वहीं लोगों के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है। जिसके कारण ही यह शो भारत ही नहीं विदेशों में काफी लोकप्रिय है।

आपको बता दें कि अनूप जलोटा पहले से ही तीन शादियों कर चुके हैं। अनूप जलोटा ने पहली शादी सोनाली सेठ से की थी और वे भी उनकी स्‍टूडेंट थी। सोनाली एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती थीं और दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। ये शादिशुदा जोड़ा ‘अनूप एंड सोनाली जलोटा’ के नाम से लंबे समय तक म्‍यूजिक कंसर्ट भी कर चुके हैं। कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद सोनाली ने रूप कुमार राठौर से शादी कर ली।