

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज आखिरी दिन बैडमिंटन में दो और मेडल अपने नाम कर लिए। भारत को वोमेंस डबल्स वर्ग में ब्रॉन्ज और मैंस डबल्स वर्ग में सिल्वर पदक मिला। मैंस डबल्स वर्ग में भारत ने चिराग शेट्टी और सातविक साईराज की जोड़ी को फाइनल मैच में इंग्लैड की टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा। वहीं वोमेंस डबल्स मैच में सिल्वर मेडल मैच में अश्विनी पोन्नपा और एन.सिक्की रेड्डी को हार का सामना करते हुए ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।