कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत ने 26 गोल्ड के साथ अपने नाम किए कुल 66 मेडल


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज आखिरी दिन बैडमिंटन में दो और मेडल अपने नाम कर लिए। भारत को वोमेंस डबल्स वर्ग में ब्रॉन्ज और मैंस डबल्स वर्ग में सिल्वर पदक मिला। मैंस डबल्स वर्ग में भारत ने चिराग शेट्टी और सातविक साईराज की जोड़ी को फाइनल मैच में इंग्लैड की टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा। वहीं वोमेंस डबल्स मैच में सिल्वर मेडल मैच में अश्विनी पोन्नपा और एन.सिक्की रेड्डी को हार का सामना करते हुए ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।

इसी के साथ भारत के खाते में कुल 66 मेडल आ गए जिसमें 26 गेल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में भारत के लिए शूटर्ज ने कुल 16 मेडल हासिल किए।