है झगड़ा सास-बहू में तो घर में अपनाएं इन आसान से उपायों को


वैसे तो हमेशा से ही सास-बहू के रिश्ते छोटी मोटी नोक झोक तो बनी रहती है। लेकिन कभी कभी रिश्ते में जरा सी गलतफहमी पूरी रिश्ता के प्रेम को बिगाड कर रख सकता है। अगर घर में सास-बहू के रिश्ते में दूरी बढ गई है अक्सर लडाई-झगड़ा रहता है। जिससे घर का माहैल खराब हो रहा है तो घर में वास्तु के करें इन कामों को जिससे रिश्तों में प्रेम बना रहें।

  • सास-बहू अनबन को दूर करने के गर में खाना बनाते समय रोज एक रोटी कुत्तों की निकालें और उसे खिलाएं।
  • अगर सास-बहू के बीच तनाव ज्यादा बढ गया है तो दोनों अपनी प्यारी सी फोटो को फ्रेम करवा कर घर में लगाएं। ऐसा करने से रिश्ते में प्रेम बना रहेगा।
  • रिश्ते में कलह-कलेश न हो इसके लिए रोज गर में गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • सास-बहू शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल चढाए।
  • सास-बहू के झगड़े को कम करने के लिये कदम्ब के पेड़ की डाली को सोते समय तकिए के नीचे रख कर सोए।