

हमें घटने वाली अच्छी या बुरी घटनाओं के संकेत पहले ही मिल जाते है। इन संकेतों के मिलने के कई माध्यम होते है, उन में से एक माध्यम है, हमें आने वाले स्वप्न। जी हा स्वप्न हमें सूचना देने का कार्य भी करते है, हम यहां पर आकस्मिक धन के प्राप्त होने की पूर्व सूचना देने वाले स्वप्नों की चर्चा करने जा रहे हैं।
- यदि आप को स्वप्न में आंवला और कमल देखें, कानों में बाली धारण किये हुये देखें, किसान को खेत में काम करते हुये देखें, दीपक जला हुआ देखें, स्त्री या कन्या को नृत्य करते हुये देखें, सोना दिखें, अंगुली में अंगूठी पहनें हुए देखें, कोई महल देखें, गाय का दूध निकालना देखें, हाथी को देखें। इन में से कोई भी एक आप के स्वप्न में आयें तो यह धन मिलने का संकेत माना जाता है।
- किसी देवी-देवता को देखें तो आप को सफलता के साथ धन का लाभ होने वाला है।
- नीलकण्ठ या सारस पक्षी देखें तो यह धन लाभ के साथ सम्मान भी प्राप्त होने का संकेत है।
- यदि आप को स्वप्न में कदम्ब का वृक्ष दिखें तो यह धन प्राप्ति, स्वास्थ्य लाभ और सम्मान प्राप्ति का संकेत होता है।
- गाय का दूध किसी और को निकालते हुये देखें तो यह आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत होता है।
- स्वप्न में सफेद घोडा दिखें तो यह धन प्राप्ति एवं सुखद भविष्य का संकेत है।