30 उत्पादों पर सीमा शुल्क घटाने पर सहमत भारत और सिंगापुर


भारत और सिंगापुर आपसी व्यापार में खाने-पीने के सामानों के साथ 30 उत्पादों पर सीमा शुल्क घटाने तथा स्रोत के नियमों में बदलाव पर सहमत हुये हैं जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच वृहद आर्थिक सहयोग समझौते की दूसरी समीक्षा में यह फैसला किया गया। इस दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग भी मौजूद थे।
सिंगापुर के व्यापार संबंधों के प्रभारी मंत्री एस. ईश्वरन ने कहा नवीकृत समझौते से सिंगापुर की और अधिक कंपनियां कम सीमा शुल्क के लिए पात्र होंगी। इससे भारतीय बाजार में स्थानीय निर्यात बढ़ेगा। उन्होंने कंपनियों से इस मौके का फायदा उठाकर भारत के साथ व्यापार के ज्यादा अवसर ढूँढने का आह्वान किया।

ईश्वरन ने कहा कि समझौते के तहत 30 अन्य उत्पादों पर सीमा शुल्क समाप्त करने या घटाने और स्रोत के नियमों में बदलाव से सिंगापुर से भारत को होने वाले निर्यातित उत्पादों के वरीयता सीमा शुल्क के दायरे में आने की संभावना बढ़ जायेगी। दोनों देशों के बीच व्यापार वर्ष 2005 में 16.6 अरब डॉलर था जो पिछले साल बढ़कर 25.2 अरब डॉलर पर पहुँच गया।