भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच जीता


श्रीलंका ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. इससे पहले श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 136 रनों की चुनौती दी थी.

इस पूरी सिरीज़ में श्रीलंका एक भी मैच जीत नहीं पाया और भारत ने क्लीन स्वीप किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला लिया था और जीत के साथ ही ये फैसला सही साबित हुआ. इस मैच में भारत की ओर से ओपेनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए.

मनीष पांडे ने सर्वाधिक 32 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 30 रन, दिनेश कार्तिक ने 18 रन (नाबाद) और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 16 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला. भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को जगह दी गई. तीन मैचों वाली इस सिरीज़ को भारत पहले ही अपने नाम कर चुका है.