भारतीय रेलवे ला रही है कुछ ऐसी तकनीक की ट्रेन नहीं होगी लेट


गाडिय़ों की लेटलतीफी की गंभीर समस्या के समाधान के लिए भारतीय रेलवे ने जापान रेलवे से मदद मांगी है। जापान के रेल अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को समय सारणी तय करने की आधुनिक सॉफ्टवेयर प्रणाली देन की पेशकश की है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड और जापान रेलवे के अधिकारियों के बीच यहां रेल भवन में आज एक लंबी बैठक हुई जिसमें जापान के अधिकारियों ने अपने सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटेड प्लानिंग सर्विस फॉर रेलवेज़ -ट्रूलाइन के बारे में एक प्रेजेन्टेशन दिया। इस सॉफ्टवेयर की मदद से जापान में रेलवे की समय सारणी को इस प्रकार से तैयार किया गया है जिससे संसाधनों के अधिकतम इस्तेमाल से संपूर्ण रेल परिचालन दुरुस्त रहता है।

सूत्रों ने बताया कि गाडिय़ों की गतिसीमा तथा पटरियों, कोचों, इंजन के रखरखाव के लिए समय और लोकोपायलट एवं गार्ड के लिए विश्राम की न्यूनतम आवश्यकता को ध्यान में रख कर ट्रूलाइन सॉफ्टवेयर की सहायता से भारतीय रेलवे की नयी समय सारणी तैयार हो सकती है। यह प्रणाली भारतीय रेलवे के लिए प्रथम दृष्टया उपयोगी लग रही है और इस पर सकारात्मक विचार किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि भारत और जापान के बीच दिसंबर 2015 में भारतीय रेलवे के तकनीकी उन्नयन में सहयोग के लिए भी एक करार पर हस्ताक्षर किये गये थे। इसमें संयुक्त अनुसंधान एवं अध्ययन तथा प्रौद्योगिकी का आदान प्रदान शामिल है। रेल मंत्रालय ने इसी के तहत जापान के भूमि ढांचागत विकास, परिवहन एवं पर्यटन मंत्रालय से सहयोग मांगा है।