

ईरान में एक इंस्ट्राग्राम स्टार को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सहर तबर को सांस्कृतिक और सामाजिक, नैतिक भ्रष्टाचार संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाले तेहरान के गाइडेंस कोर्ट के आदेश पर शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। सहर कॉस्मेटिक सर्जरी से अपने चेहरे में बदलाव करवाकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर लोकप्रिय है।
सहर पर ईशनिंदा समेत हिंसा भड़काने, अनुचित माध्यमों से पैसा कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए उकसाने का आरोप है। सहर पिछले साल प्लास्टिक सर्जरी से चेहरे में बदलाव करके सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करके चर्चा में आई थीं। इंस्टाग्राम पर उसके 26,800 फॉलोअर्स हैं।
कॉस्मेटिक सर्जरी ईरान में लोकप्रिय
सहर की अधिकांश फोटो एडिटेड होती हैं, जिनमें उन्हें हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की तरह दिखाने की कोशिश की जाती है। इन फोटो में उनका भयानक चेहरा, भद्दे होंठ और मुड़ी हुई नाक नजर आती है। कुछ फोटो में उनकी नाक पर सफेद पट्टी और सिर पर हिजाब नजर आता है। कॉस्मेटिक सर्जरी ईरान में लोकप्रिय है। ईरान में इंस्टाग्राम ही एकमात्र ऐसी सोशल मीडिया साइट है, जिसे चलाने की अनुमति है।