हनुमान चालीसा के बारे में रोचक जानकारी, जरुर पढ़े


हम सब जानते है की हनुमान चालीसा का जाप करना हनुमानजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका माना जाता है. हनुमान चालीसा के बारे में कुछ ऐसी भी मान्यताएं है की इसका जाप करने से हमें साहस, शक्ति जैसे कई गुण मिल जाते है. हनुमान चालीसा में कुल 40 चौपाई है. तो चलिए जानते है हनुमान चालीसा के बारे में कुछ रोचक जानकारी.

क्या आप जानते है हनुमान चालीसा की शुरुआत ही श्रीगुरु के साथ शुरू होती है, इसमें श्री का मतलब माता सीता है, इसमें हनुमानजी ने सीता माना को गुरु के रूप में मना गया है.

ऐसा माना जाता है की हनुमान चालीसा को कवी तुलसीदास जी ने वाराणसी के प्रवास के दौरान लिखा था क्यूंकि वहा पर ही तुलसीदास गंगा के किनारे पर अपना समय गुजारते थे, इसीलिए उन्होंने वाराणसी में ही संकटमोचन मंदिर बनवाया है.

ऐसा भी माना जाता है की प्रसिद्ध किवदंति का कहना है की हनुमान चालीसा को सबसे पहले स्वयं हनुमानजी ने ही सुना था. कहते है जब तुलसीदास जी ने श्री रामचरितमानस का पाठ समाप्त किया तो वहा से सब लोग चले गये पर एक बुढा व्यक्ति वहा से नहीं गया वो थे हनुमान जी. बाद में तुलसीदास जी ने हनुमान जी को वह 40 चौपाईयां सुना दी थी.

शायद आप जानते होंगे की हनुमान चालीसा की पहली 10 चौपाई में हनुमानजी की शक्तियों के बारे में और उनके ज्ञान के बारे में बताया गया है.

11 से लेकर 20 चौपाई में हनुमान जी के प्रभु भगवान श्री रामचंद्र जी और उनके भाई लक्ष्मण के बारे में बताया गया है.

अब अंतिम चौपाईयों में तुलसीदास जी ने हनुमान जी की कृपा के बारे में बताया है.