

जयपुर। जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय द्वारा जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के संबंध में आवेदकों के साक्षात्कार के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठकें 23 से 26 अप्रेल तक आयोजित की जायेगी। जिला रसद अधिकारी जयपुर (द्वितीय) कुन्तल विश्नोई ने बताया कि ये बैठकें जिला रसद अधिकारी, जयपुर (द्वितीय) के कार्यालय में आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि जमवारामगढ़ एवं विराटनगर तहसील के आवेदकोंं के साक्षात्कार 23 अप्रेल, कोटपूतली एवं आमेर तहसील के 24 अप्रेल, सांभर, शाहपुरा, दूदू व चौमू के 25 अप्रेल तथा सांगानेर व चाकसू तहसील के आवेदकों के साक्षात्कार 26 अप्रेल को जिला रसद अधिकारी, जयपुर (द्वितीय) के कार्यालय में होंगे।