

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक की आईपीएल में एक बड़ी चुनौती का सामना करना होगी।बता दें आईपीएल में आज रात 8 बजे केकेआर टीम ईडन गार्डन मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना करेगी ,जिसकी कप्तान गौतम गंभीर हैं जिनके नेतृत्व में केकेआर दो बार चैंपियन बना था
बता दें की लगातार दो हार के बाद कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर वापसी के लिए बेताब है। जबकि दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी की है और वह इसे बरकरार रखने की कोशिश करेगी । कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार सामना करना पड़ा था ।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली अपने शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई थी । और इसके बाद बारिश से प्रभावित मैच राजस्थान के खिलाफ गंवाया।हलांकि मुंबई के खिलाफ उसने जीत दर्ज की ।
वैसे गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर से जुड़े रहे और वह परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं वह अपनी पूर्व टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना जरुर चाहेंगे जिसने उसे रिटेन नहीं किया था।
हालांकि केकेआर के बल्लेबाज अभी तक जलवा नहीं दिखा पाए हैं। कार्तिक को उप कप्तान रॉबिन उथप्पा से बड़ी उम्मीद रहेगी जो अब तक तीन मैचों में 13, 29 और तीन रन ही बना पाए हैं । कार्तिक को खुद भी प्रभाव छोड़ने की जरुरत है।
टीमें सम्भावित : केकेआर: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, शुबमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन। दिल्ली डेयरडेविल्स :गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जैसन राय, नमन ओझा, पृथ्वी शाह, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालड़ा, संदीप लामीछाने, सायन घोष।