

ईरान न्यूक्लियर डील पर डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय के तुरंत बाद इजरायल ने सीरिया पर अटैक कर मिडिल ईस्ट में माहौल को तनाव पूर्ण बना दिया है। इजरायल ने मंगलवार को सीरिया में एक मिलिट्री बेस पर अटैक कर 9 सीरियाई जवानों को मार दिया। सीरियाई ऑब्सरवेटरी ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा कि सीरिया की राजधानी दमिश्क के पश्चिम में इरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड वेपन स्टोर को निशाना बनाया था।
सीरियाई स्टेट मीडिया ने कहा है कि ईरान न्यूक्लियर डील पर ट्रंप के निर्णय के तुरंत इजरायल ने मिसाइलों से अटैक कर दिया। बता दें कि ट्रंप के निर्णय के बाद सबसे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने ही ट्वीट कर इस फैसला का वेलकम किया था। ट्रंप के इस निर्णय के बाद मिडिल ईस्ट में जबरदस्त तनाव देखने को मिलेगा, वहीं इजरायल पहली ही अपने आपको सतर्क करने की कोशिश मे लगा है।
इजरायल का आरोप है कि सीरिया की जमीन का इस्तेमाल ईरान उनकी जमीन पर अटैक करने के लिए कर रहा है। फरवरी माह में इजरायल की सीमा में ईरान की सेना का एक ड्रोन का टुकड़ा मिला था। जिसके बाद, इजरायल ने सीरीया में ईरानी सेना को निशाना पर अटैक कर बदला लिया। उसके बाद ईरान ने धमकी दी है कि हम चुप नहीं बैठने वाले हैं और यहूदियों को जवाब जरूर देंगे।