

अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि उन्हें पारंपरिक भारतीय शादियों के लिए अच्छे से तैयार होना और लुक के साथ प्रयोग करना अच्छा लगता है और इस तरह के अवसर पर वह व्यक्तिगत रूप से मेकअप, एक्सेसरी और हेयर कलर पर ज्यादा ध्यान देती हैं।
फिल्म ‘बागी-2’ की अभिनेत्री ने कहा, “भारतीय शादियों के लिए तैयार होना बहुत मजेदार होता है। इनमें न सिर्फ कार्यक्रमों की लंबी सूची होती है जिनमें शामिल होने का मौका मिलता है, बल्कि इन दिनों भव्य पारंपरिक विरासत वाले सेट अप से लेकर समुद्र किनारे वाले सेट अप जैसे विभिन्न थीम पर शादियां होती हैं..हमारे पास बहुत से विकल्प हैं।”
उन्होंने कहा, “इससे हमें अलग तरह से तैयार होने और अपने पूरे लुक के साथ प्रयोग करने का मौका भी मिलता है। बात जब एक लुक को गढ़ने की आती है तो मैं मेकअप, एक्सेसरी और हेयर कलर पर बहुत ध्यान देती हूं।”