

हाल ही में जाह्नवी कपूर दिल्ली में हुए एक बुक लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने खूबसूरत सफेद साड़ी में बुक लॉन्च की। लेकिन इस इवेंट की वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल बुक लॉन्च के दौरान उन्होंने हिंदी की किताब को उल्टा पकड़ा हुआ था।
कॉलिंग सहमत बुक के लॉन्च में पहुंची थीं जाह्नवी
जाह्नवी दिल्ली में कॉलिंग सहमत बुक के लॉन्च में पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने लॉन्चिंग के दौरान किताब उल्टी पकड़ी हुई थी। इस किताब का नाम नीचे की तरफ और फोटो ऊपर बना हुआ है। लेकिन जाह्नवी ने किताब का कवर देखे बिना ही इसे पकड़ा और फोटोग्राफर्स के सामने पोज देने लगीं। उनके बगल में खड़े बाकी दो अन्य ने किताब सीधी पकड़ी हुई थी।
यूजर्स ने साधा निशाना
इंटरनेट पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा-‘बुक उल्टी पकड़ी है।
जाह्नवी को किया ट्रोल
जाह्नवी को किया ट्रोल
- दूसरे यूजर ने लिखा-‘बुक लॉन्च इवेंट पर आईं हैं और बुक उल्टी पकड़ी हुई है।’
- वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘उल्टी बुक लॉन्च हो रही है।’
एक साथ दो फिल्मों की कर रही हैं शूटिंग
जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त वो गुंजन सक्सेना की बायोपिक ‘कारगिल गर्ल’ और ‘रूही अफ्जा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दो फिल्मों के बाद वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ की तैयारियों में जुटेंगी।