

जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम मेें विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के आधार पर 4 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई हैं।
जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता ने बताया कि 3 सहायक सचिवों को पदोन्नत कर उप सचिव बनाया गया है एवं एक को सहायक सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई हैं। श्री एस.के.गोयल, श्री जी.डी. आशुदानी व श्री एस.के.जैन को उपसचिव के पद पर पदोन्नती दी गई है। इसके साथ ही श्री राम नारायण शर्मा को सहायक सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि पदोन्नति पर श्री एस.के.गोयल उप सचिव पेंशन, श्री जी.डी.आशुदानी उप सचिव जीएडी, श्री एस.के.जैन उप सचिव एसीआर एवं श्री राम नारायण शर्मा को सहायक सचिव आरटीआई पद पर नियुक्ति दी गई है।