विवादो में जयपुर आईपीएल मैच


जयपुर। राजस्थान राॅयल्स और नगर निगम के विवाद के बीच जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों पर संकट के बादल गहरा गए हैं। विवाद नहीं सुलझने पर राजस्थान राॅयल्स अपने मैचो जयपुर से बाहर शिफ्ट कर सकता है। यह सारा मामला अब भारतीय किक्रेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास पहुंच चुका है। इस मामले में अभी खेलमंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर आशान्वित है।
इस मामले में नगर निगम अपना दावा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। राजस्थान राॅयल्स नगर निगम को मैचों के लिए ना तो कोई अतिरिक्त राशि देने को तैयार है। ऐसे में अब अगले मैचों पर संशय की स्थिति बनी हुई है। इस बीच खेलमंत्री गजेन्द्र सिंह दिल्ली रवाना हो गए है।

यह है विवाद की जड़
इस बारे में जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी का कहना है कि राजस्थान राॅयल्स ने समझौते के हिसाब से काम नहीं किया है। नोटिसों के जवाब भी नहीं दिए है। महापौर का कहना है कि राजस्थान राॅयल्स यहां से २०० करोड़ रुपए कमाएगी, लेकिन उनके लिए की सुविधाओं के लिए पैसा देने को तैयार नहीं है।

असली जड़ पास

बताया जाता है कि नगर निगम के महापौर अशोक लाहौटी को राजस्थान रायल्स प्रबंधन कोई भाव नहीं दे रहा है। उन्हें भी पास नहीं मिले हैं। पास भी सीमित संख्या में जारी किए गए है। ऐसे में न तो लाहौटी किसी को भी पास नही दे पा रहे है।