

जयपुर। नगर निगम जयपुर द्वारा सिविल लाइन जोन में बुधवार को गांधी पथ वैशाली नगर पर स्थित लक्ष्मी पैलेस मैरिज गार्डन को सीज कर दिया गया है।
यह कार्यवाही सड़क पर कचरा डालकर गंदगी फैलाने पर की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त सिविल लाइन जोन श्री रामरतन शर्मा और राजस्व अधिकारी पारुल सोनी मौजूद थे।