

बुधवार को नीट का रिजल्ट जारी हुआ है। जयपुर के कई बच्चों ने टॉप 100 रैंक हासिल की है। जिसमें नलिन खंडेलवाल ने पहली रैंक पर कब्जा किया। वहीं, जयपुर की ही मेघा गुप्ता ने 94 रैंक हासिल की। इस साल 4.45 लाख लड़कियों व 3.51 लाख लड़कों ने परीक्षा पास की। मेघा ने बातचीत में बताया कि वह बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थी। उनका लक्ष्य ही टॉप 100 बच्चों में आना था। अब आगे वो एमबीबीएस करना चाहती है। दादाजी को डॉ बना देख वह खुद भी उनके जैसा बन लोगों के लिए अच्छा करने की इच्छा रखती थी।
मेघा ने 12वीं में 93.8% अंकों के साथ टॉप 100 बच्चों में जगह नहीं बना पायी थी। जिसके बाद मेघा ने तय किया की वो एक साल और मेहनत करके अपना लक्ष्य हासिल करेंगी। जिसके लिए उन्होंने एक साल ड्रॉप किया। नियमित रूप से पढ़ाई करी। स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया व ज्यादा दोस्तों से खुद को दूर रखा। सर से जो डाउट्स आए पूछ लेना, माता पिता का समर्थन और पढ़ा हुआ वापिस पढ़ना यह अपनी सफलता का मूल मंत्र बताया।