जयपुर की जिला प्रभारी सचिव ने किया बगराना में शिविर का निरीक्षण


राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान 2018
जयपुर। जयपुर जिले की प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने मंगलवार को जयपुर तहसील के तहत बगराना में आयोजित राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण किया। श्रीमती गुप्ता ने कैम्प में उज्ज्वला योजना, शुभशक्ति योजना तथा श्रम विभाग की छात्रवृति योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने शिविर में राजस्व विभाग सहित अन्य 15 विभागों द्वारा ग्रामीणों को उपलब्घ कराई जा रही सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर के प्रभारी श्री आशीष कुमार ने बताया कि प्रभारी सचिव ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकरियों को निर्देश प्रदान कर उनका निस्तारण कराया।