

जयपुर। राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में भारी संख्या में आमजन ने शामिल होकर सुराज का जश्न मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री एवं जैसलमेर जिला प्रभारी श्री अमराराम चौधरी ने राज्य और जिले में गत 4 वषोर्ं में हुए विकास कायोर्ं को आमजन के सामने रखा।
इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि जितनी सडक गत 15 साल में नहीं बनी, उससे अधिक गत 4 वर्ष में बनी है। सड़कों के विकास पर 18553 करोड़ रुपये का व्यय हुआ, कुल 1662 गांवों व 3981 ढाणियों को सड़कों से जोड़ा। 20725 कि.मी. लम्बी नवीन सड़कें बनी। 7 आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और 18 आरओबी का कार्य प्रगति पर है। उन्होंनें कहा कि ग्रामीण गौरव पथ के प्रथम चरण में 1973 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 1726 कि.मी. गौरव पथ 868.60 करोड़ की लागत से बने। द्वितीय चरण में 2086 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 2098 कि.मी. लम्बे 1253 करोड़ रुपये के गौरव पथ स्वीकृत हुए। इनमें से 1673 कि.मी. लम्बे गौरव पथों का निर्माण पूर्ण। जिला स्तरीय समारोह में राज्य खाद बीज के अध्यक्ष श्री शंभूसिंह खेतासर, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, जिला प्रभारी सचिव श्री हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द मीना, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह, समाजसेवी श्री जुगलकिशोर व्यास अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोडी है। उन्होंनें कहा कि इन चार सालों में हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए है एवं आमजन को विकास का अहसास भी महसूस हो रहा है। उन्होंनें कहा कि गांव-गांव व ढाणी-ढाणीतक विकास की गंगा बही है। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री जल स्ववलम्बन अभियान के प्रथम चरण में 3529 गांवों में 95 हजार से अधिक जल संरक्षण के कार्य कार्य हुए । द्वितीय चरण में 4213 गांवों में एक लाख 28 हजार से अधिक जल संरक्षण कार्य पूर्ण किये गये। उन्होंनें कहा कि इस अभियान की हर स्तर पर तारीफ हुई है। उन्हेांंने कहा कि सरकार ने राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार शिविरों के माध्यम से 95 लाख से अधिक प्रकरणाें का निस्तारण किया जिससे गांवों में सौहार्द का माहौल बना है, ग्रामीणों का मुकदमों में खर्च होने वाला पैसा बचा है।
श्री चौधरी ने कहा कि सीमान्त क्षेत्र जैसलमेर में भी इन चार सालों में पानी, बिजली, सडक, शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी को हवाई सौगात दी, जो अविस्मरणीय है। उन्होंनें जैसलमेर जिले की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि पेयजल परियोजनाओं का संचालन कर लोगों को नहर का मीठा पानी उपलब्ध कराया गया वहीं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के माध्यम से 113 गांव व 2464 ढाणियों को पहली बार विद्युत कनेक्शन से जोडा गया। इसके साथ ही पोकरण में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश न्यायालय, जैसलमेर में पारिवारिक न्यायालय व पोकरण में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की गई। उन्होंनेंं कहा कि गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास की सुविधा मुहैया कराई गई। शिक्षा के क्षेत्र में भी मॉडल स्कूल की देन दी गई वहीं 140 पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया गया जिससे शिक्षा की गुणवता की क्षेत्र में वृद्वि हुई है।
इस मौके पर राज्य खाद बीज निगम के अध्यक्ष श्री शम्भूसिंह खेतासर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इन चार सालों में प्रत्येक क्षेत्र में जो विकास हुआ है उससे आमजन को लाभ मिला वहीं उनके जीवन स्तर में सुधार भी हुआ है। उन्हाेंनें कहा कि सरकार के इस कार्यकाल में जनहित के जो कार्य हुए है वह अविस्मरणीय है। उन्होंनें कहा कि जिले में पेयजल की तीन बडी परियोजनाओं से लोगों को नहर का मीठा पानी उपलब्ध हो रहा है।
जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने सुराज के चार साल पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने सुराज संकल्प यात्रा में जो वादे किए उनको पूरा किया है। उन्होंनें कहा कि जिले में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बही है। उन्होंनें विकास कार्यो का लेखा जोखा देते हुए कहा कि जिले में पेजयल के क्षेत्र में 128 नलकूप खोदे गए वहीं 26 करोड 75 लाख रूपये की लागत से जल परियोजना से 14 गांवों व 28 ढाणियों को नहर का पानी उपलब्ध कराया गया एवं 91 आरओ प्लांट चालू किए गए । उन्होंंनें कहा कि विद्युत के क्षेत्र में 31 करोड 52 लाख रुपये की लागत से अजासर व सांगढ में 132 केवी जीएसएस का निर्माण कराया जिससे विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ है।
पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड ने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है जिससे हर गरीब व्यक्ति को अच्छी शिक्षा अर्जित करने का अवसर मिला है उन्होंनें कहा कि प्रदेश में 5300 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया वहीं उनको आदर्श विद्यालय का रूप प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रगति हुई है उसमे अब आने वाली पीढी निजी शिक्षण संस्था के बजाय राजकीय शिक्षण संस्थान में शिक्षा अर्जित करेगी। उन्होंनें मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में इससे बडा कोई अभियान नहीं है एवं इसमें जो सफलता मिली है उससे आने वाली पीढी को पानी के लिए अन्य पर निर्भर नहीं रहना पडेगा। उन्होंनें आमजन को राष्ट्रवादी भाव रखते हुए राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया।
प्रभारी सचिव श्री हेमन्त गेरा ने कहा कि सरकार ही है जो जन्म से लेकर मृत्यु के बाद तक आमजन से जुडी हुई है एवं यह अपने आप में विकास का कदम है। उन्होंनें कहा कि सरकार ने भामाशाह योजना के माध्यम से प्रदेश में 11 हजार करोड की राशि लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तान्तरित की जो पारदर्शिता के क्षेत्र में अनूठा कदम है। उन्होनें कहा कि अन्नपूर्णा रसोई योजना जैसी अनूठी पहल से गरीब व्यक्ति को 5 रुपये में नाश्ता व 8 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध होना अपने आप में सामाजिक सरोकार का घोतक है। उन्होंनें दिव्यांगों को व्यक्तिगत लाभ कार्य योजना से लाभान्वित करने की बात कही।
यूआईटी अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह ने भी सरकार के चार साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो की तारीफ की एवं कहा कि इससे गरीबों का उत्थान हुआ है। उन्होंनें कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा गजरूप सागर को पर्यटन के रूप से विकसित करने के लिए 6-7 करोड रुपये का बजट प्रावधान किया गया है वहीं उन्होंनें न्यास द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए जो योजनाएं संचालित की है उससे महिला शक्ति को बल मिला है। उन्होंनें नगर परिषद द्वारा संचालित विकास कार्यो की जानकारी दी। समाजसेवी जुगलकिशोर व्यास ने भी कहा कि सरकार ने गांव-गांव व ढाणी-ढाणीतक जो विकास की गंगा बहाई है उससे आम गरीब का विकास हुआ है। उन्होंनें कहा कि सराकर ने किसानों के लिए ब्याज में 6.50 प्रतिशत से 5 प्रतिशत करने की घोषणा की उससे किसानों को बहुत बडा लाभ मिला है।
इससे पूर्व जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द मीना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश में विकास के जो नये आयाम स्थापित किए है वे आज परिलक्षित हो रहें है। उन्होंनें कहा कि जिले में गत चार वर्षाे में 4 हजार 800 करोड रुपये के विकास कार्य हुए है। उन्होंनें कहा कि जिले में सौर एवं पवन उर्जा के माध्यम से 4 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है जिससे यह जिला उर्जा के क्षेत्र मेंअग्रणीय है। उन्होंनें कहा कि जनकल्याणकारी एवं फ्लेगशिप योजनाओं का संचालन कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है।
समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामेश्वरलाल मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयनारायण मीणा, सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थें।
विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
जिले केप्रभारी मंत्री श्री अमराराम चौधरी, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री शम्भूसिंह खेतासर ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में लगाई गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और इसका अवलोकन किया गया।
इस दौरान जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रभारी सचिव श्री हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द मीना, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह, समाजसेवी जुगलकिशोर व्यास उपस्थित थें एवं उन्होंनें भी विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार एवं जिले में हुए विकास से संबंधित रंगीन फ्लेक्स का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में सफलता की कहानियों के साथ ही विभिन्न विभागों में हुए विकास कार्यो को प्रदर्शित किया गया।
समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा राज्य सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस विकास पुस्तिका में सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में जिले में हुए विकास उपलब्धियों को प्रकाशित किया गया है। सहायक निदेशक जनसम्पर्क श्रवण कुमार चौधरी ने प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों को प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।
समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा राज्य सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विकास फिल्म का रिमोट दबाकर लांच किया। इस इस फिल्म में सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में जिले में हुए विकास उपलब्धियों को दर्शाया गया है।
प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियाें ने प्रदर्शनी प्रांगण में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, आईटीआई, राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किए गए विभिन्न मॉडल का भी बारीकी से अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों के इस तकनीकी प्रयास की सराहना की।
अतिथियों ने इस अवसर पर रोजगार विभाग द्वारा लगाए गए रोजगार मेले, सहकार व खादी मेले के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का भी अवलोकन किया।
लाभार्थियों को किया वितरण
जिले के प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों ने बालिकाओं को साईकिल वितरण के साथ ही मेघावी छात्र-छात्राओं को लेपटॉप वितरण किए। वहीं जिला स्तरीय निबन्ध, आशुभाषण, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को पुरूस्कृत किया। इसी प्रकार उन्होंनें दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल एवं व्हील चेयर प्रदान की। इसके साथ ही नगर परिषद के माध्यम से पट्टे भी वितरित किए। समारोह में अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किए। इसके साथ ही किसानों को सॉयल हैल्थ कार्ड प्रदान किए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पात्र व्यक्तियों को भुगतान स्वीकृति आदेश भी प्रदान किए।