

फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार्स किड्स के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर बाजार गर्म हैं। इस लिस्ट में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्ववी कपूर शामिल हैं। इन स्टारकिड्स को लेकर पिछले काफी समय से बॉलीवुड गलियारे में चर्चाएं चल रही थी। अटकलें लगाई जा रही थी इन स्टारकिड्स को आखिरकार फिल्मों में कौनसा एक्टर, निर्देशक और फिल्मकार लेता हैं। बता दें कि सारा अली खान को बॉलीवुड की फिल्म केदारनाथ और सिंबा में कास्ट किया जा रहा हैं। वहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में करण जौहर ने कास्ट किया हैं। बात करे श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्ववी कपूर की तो जाह्ववी जल्द ही बॉलीवुड की आगामी फिल्म धड़क में नजर आएंगी। इस फिल्म में जाह्ववी कपूर अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं।
जाह्ववी कपूर की पहली फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है कि उनकी झोली में बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक, फिल्मकार करण जौहर की फिल्म आ गई हैं। जी हां आपको बता दें कि जाह्ववी कपूर करण जौहर की आगामी फिल्म के लिए फाइनल कर दी गई हैं। जी हां धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म के लिए करण जौहर ने जाह्ववी कपूर का नाम फाइनल कर दिया हैं। इस फिल्म के लिए करण जौहर ने पहले करीना कपूर और सिध्दार्थ मल्होत्रा को कास्ट किया जा रहा था लेकिन फिल्म की डिमांड को देखते हुए करण यंग कपल को लेना चाहते हैं। फिल्म में जाह्ववी कपूर के अपोजिट कार्तिक आर्यन का नाम सामने आ रहा हैं। कार्तिक आर्यन अंतिम बार सोनू के टीटू की स्वीटी में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया हैं। जाह्ववी कपूर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।