जीएसटी के लिए जोहो फाइनेंस प्लस की पेशकश


टेक्नालाजी प्लेटफॉर्म जोहो ने कारोबारियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न भरने में सक्षम बनाने के लिए जोहो फाइनेंस प्लस की पेशकश की है। जोहो के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक शिवारामाकृष्ण ईश्वरन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि जोहो फाइनेंस प्लस कारोबारियों को पूरी तरह इंटिग्रेटिड क्लाउड प्लेटफॉर्म प्रदान करने की पेशकश करता है जिससे वह अपने कारोबार या वित्त व्यवस्था का बेहतर ढंग से प्रबंधन कर सकें। इसके साथ ही उन्हें जीएसटी भरने में भी आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन, ब्रॉडब्रैंड कनेक्टिविटी और भविष्य की जीएसटी प्रणली के प्रसार ने कारोबारियों को अकाउंटिंग और वित्तीय व्यवस्था से जुड़े दूसरे कार्य ऑनलाइन करने का अवसर मुहैया कराया है। जोहो फाइनेंस प्लस के साथ कारोबारियों को सिंगल प्लेटफॉर्म से अपने रोजमर्रा के ट्रांसजेक्शन मैनेज करने और जीएसटी रिटर्न भरने के लिए एक ही मंच पर सभी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिए कारोबारियों को मासिक 2999 रुपये और वार्षिक 20 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ जीएसटी रिटर्न भरना आसान बनाता है बल्कि इससे जीएसटी अनुपालन की सुनिश्चित की जाती है। इसमें जोहो की चार सेवायें एक साथ दी जाती है जिससे न सिर्फ जीएसटी बल्कि पूरे कारोबार को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलती है।