

जयपुर । आज दिनाक 22-5-2018 को श्री परसुराम सेना SPS के प्रदेश अध्यक्ष घेवरचन्द सारस्वत ने पत्रकार रामदेव उपाध्याय पुत्र हरिकिशन उपाध्याय निवास जयपुर विद्याधर नगर को समाज और राष्ट्र के प्रति की जाने वाली सेवा,निष्ठा, लग्न,मेहनत, समन्वय और सहयोग की ज्ञान वर्धक की जाने सद्कर्म सेवा को देखते हुए रामदेव उपाध्याय (पत्रकार) को श्री परसुराम सेना SPS में प्रदेश मीडिया प्रभारी के बनाने पर हार्दिक बधाई व हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।