नारद जयंती पर पत्रकारों का हुआ सम्मान


जयपुर। देव ऋषि नारद की जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुगामी संगठन विश्व संवाद केंद्र की ओर से जयपुर में बेहतरीन काम करने वाले पत्रकारों का सम्मान किया गया। पुरस्कार 5 श्रेणियों में दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली के प्रख्यात शिक्षक प्रो राकेश सिन्हा रहे।

विश्व संवाद केंद्र के सचिव राकेश वर्मा ने बताया कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और फोटो जर्नलिस्ट के अलावा एक वरिष्ठ पत्रकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन रामबाग सर्किल स्थित सुबोध महाविद्यालय में किया गया। नारद जयंती के मौके पर विश्व संवाद केंद्र की तरफ से यह 11वां आयोजन था। इस मौके पर जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कई पत्रकार मौजूद रहे।

नारद जयंती पर सम्मानित होने वाले पत्रकारों में प्रिंट मीडिया से नई दुनिया के राजस्थान ब्यूरो मनीष गोधा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जी न्यूज राजस्थान के आशुतोष शर्मा, डिजिटल मीडिया से इनाडु इंडिया के अंकुर जाकड़ एवं फोटो जनर्लिस्ट में टाइम्स ऑफ इंडिया के फोटोग्राफर भागीरथ को नारद अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह शेखावत को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो राकेश सिन्हा ने वर्तमान सियासत और कथित रूप से मीडिया के साथ उसके गठजोड़ को लेकर तीखी टिप्पणी की। राजस्थान के पत्रकारों का आव्हान करते हुए सिन्हा ने कहा कि अपनों को भी नाराज़ करना पड़े तो पीछे मत हटना, लेकिन सामंतवाद पर चोट ज़रूर करना। प्रो राकेश सिन्हा की इस टिप्पणी को कई अर्थों में लिया जा रहा है। प्रो सिन्हा ने कहा कि भारत को खतरा सिर्फ मीर जाफर व जयचंदो से ही नहीं, सामाजिक विभाजन से भी है।