

बीकानेर। जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार मोहम्मद जुबेर ने बीकानेर में अवैध हथियार सप्लाई किए थे। उसने बीकानेर में लोगों को जम्मू-कश्मीर का हथियार लाइसेंस बनवाकर देने के नाम पर अवैध हथियार बेचे थे।
नाल पुलिस थाने के एसएचओ धर्म पूनिया ने बताया कि पुलिस ने रासीसर निवासी ओम प्रकाश बिश्नोई को गिरफ्तार कर उससे बंदूक और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए थे। उसने पूछताछ में खुलासा किया था कि जुबेर ने बीकानेर में ओम प्रकाश व अन्य लोगों को जम्मू कश्मीर से हथियार लाइसेंस बनवाने की बात कहकर अवैध हथियार बेचे थे।
पुलिस ने जोधपुर में भोजासर निवासी मांगीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर उससे भी बंदूक बरामद की थी। जोधपुर के ओसिया निवासी जगराम और चड्डी निवासी ऊर्जा राम फरार चल रहे हैं जिनसे पिस्टल बरामद की जानी है। कोर्ट से जुबेर का रिमांड मांगकर उससे बीकानेर में जम्मू कश्मीर के हथियार लाइसेंस बनवा कर देने के संबंध में और अन्य लोगों को हथियार बेचे जाने के बारे में पूछताछ की जाएगी।