

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक काजोल, निजी जीवन में एक आदर्श मां भी हैं। जब भी मीडिया में उनसे उनके बच्चों को लेकर सवाल किया जाता है तो वो हमेशा यही जवाब देती हैं कि वो अपने बच्चों को साधारण परवरिश देने में भरोसा रखती हैं। आज काजोल की बड़ी बेटी न्यासा का जन्मदिन हैं, जिस मौके पर उन्होंने एक खास तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इस तस्वीर को साझा करते समय काजोल ने लिखा है, ‘कभी टेडी बियर से खेलने वाली बच्ची आज एक जवान लड़की बन गई है। हैप्पी बर्थ-डे मेरी प्यारी और खूबसूरत बेटी न्यासा। भगवान तुम पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखे।’ काजोल के साथ-साथ तनीषा मुखर्जी ने भी अपनी भांजी की एक तस्वीर को साझा करके उसे जन्मदिन की बधाई दी है। तनीषा मुखर्जी ने लिखा है, ‘मेरी प्यारी भाजी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। तुम हर बीतते दिन के साथ खूबसूरत होती जा रही हो। तुम्हारी खूबसूरती केवल बाहरी ही नहीं बल्कि यह अंधरूनी भी है। कभी भी अपनी स्पेशल मुस्कान न खोना।’